मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

इस्लाम भूमि को माता मानता है !!

इस्लाम भूमि को माता मानता है !!

अपने देश की रक्षा करना और उसका सम्मान करना हरेक देशवासी का कर्तव्य है .क्योंकि ऐसा करना देश की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए अति आवश्यक है .भारत के हिन्दू देश को माता की तरह सम्मान करते हैं .लेकिन कुछ ऐसे भी मुस्लिम नेता हैं , जो भारत को माता की तरह सम्मान करने को शिर्क यानी अल्लाह के साथ किसी को शामिल करना बता कर गुनाह बताते हैं . और मुसलमानों को भड़काते रहते हैं .ऐसे लोगों ने जैसे यही नीति अपना रखी है ,कि हिन्दू जो भी कहेंगे या करेंगे हम उसके विपरीत काम करेंगे .फिर भी कुछ ऐसे मुद्दे भी हैं , जिन में हिन्दू और इस्लामी विचारों में आश्चर्यजनक रूप से समानता पायी जाती है .जिसका सम्बन्ध देश को माता कहने से है .केवल एक दो शब्दों में अंतर है .परन्तु आशय एक ही है .
जैसे हिन्दू और मुसलमान इस बात को स्वीकार करते हैं , सिर्फ रक्त सम्बन्ध से जन्म देने वाली को ही माता नही माना जा सकता है . पालन पोषण करने वाली महिला को भी माता के रूप में आदर और सम्मान दिया जाता है . उदहारण के लिए यशोदा भगवान कृष्ण की शारीरिक माता नहीं थी . बल्कि उन्होंने भगवान का पालन किया था , और भगवान कृष्ण उनको जीवन भर अपनी माता मानते रहे .
इसी तरह इस्लाम में भी पालन करने वाली को , और सम्मानित महिला को भी माता के रूप में सम्मान दिया जाता है .विषय को स्पष्ट करने के लिए यह उदहारण दिए जा रहे हैं ,
1-रसूल की पालकमाता हलीमा
मुहम्मद साहब के पिता का नाम "अब्दुल्लाह " था . और माता का नाम " आमना बिन्त वहब -امنة بنت وهب "था .मुहम्मद साहब जब अपनी माता के गर्भ में ही थे ,तो उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था .यह सन 577 ईसवी की बात है .और जब मुहम्मद साहब की आयु केवल 6 साल ही थी . तो उनकी माता का भी देहांत हो गया . लेकिन अपनी म्रत्यु से पहले आमना ने अपने छोटे से बेटे को " हलीमा सादिया -حليمة السعدية"नामकी एक बद्दू महिला दाई के हवाले कर दिया था . ताकि वह अपना दूध पिला कर मुहम्मद साहब का पालनपोषण करती रहे . और उसने ऐसा ही किया था .हलीमा दाई जब तक जीवित रही ,मुहम्मद साहब उसको माता की तरह आदर और सम्मान देकर माँ पुकार कर संबोधित करते रहे . और आखिर जब हिजरी 8 में हलीमा का देहांत हो गया , तो मुहम्मद साहब ने उसे अपने निजी कबरिस्तान "जन्नतुल बाकी " में दफना दिया था .हलीमा की कब्र आज भी मदीना में मौजूद है .इस घटना से सिद्ध होता है कि पालन करने वाली स्त्री को भी माता माना जा सकता है . और माता के सामान आदर भी दिया जा सकता है .दूसरा उदहारण इस प्रकार है
2-रसूल की पत्नियां माता समान हैं
वैसे तो भारतीय परम्परा के अनुसार हरेक स्त्री को पूज्यनीय माना गया है . फिर भी लोग हरेक बुजुर्ग महिला को आदर से माता जी पुकारते है , चाहे उन से कोई रिश्ता हो या नहीं . इसी तरह अक्सर लोग किसी भी साध्वी , सन्यासिनी महिला को सम्मान देने के लिए " माता जी "कहते हैं , चाहे उनकी आयु कितनी भी कम हो .
इसी तरह कुरान में भी मुसलमानों से मुहम्मद साहब की पत्नियों को अपनी माता समझने का आदेश दिया गया है ,कुरान में कहा है -
"और रसूल की पत्नियां ईमान वालों की माताएं है " सूरा -अहजाब 33:6  (and his wives are mothers of believers)

" وَأَزْوَاجُهُ أُمَّهَاتُهُمْ "33:6
इस से स्पष्ट होता है कि यदि हम किसी को माता की तरह आदर देते हैं , तो यह समझना बिलकुल गलत होगा कि हम उस महिला की उपासना करते है . या उसकी तुलना अल्लाह से कर रहे हैं .और जो लोग ऐसा करने वालों पर "शिर्क " करने का आरोप लगाते है ,वह लोगों को गुमराह करते है .
3-अथर्ववेद में भूमि को माता कहा है .
हिन्दू और मुसलमान दौनों इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि हम पृथ्वी पर जिस भूमि पर रहते आये है , उसी भूमि ने हमें और हमारे पूर्वजों का माता की तरह पालनपोषण किया है . हमारे शरीर में जो मांस रक्त वह इसी भूमि से पैदा हुए अनाज से बना हुआ है . जैसे एक माता अपने पुत्र की परवरिश करती है , वैसे ही यह भूमि हमारा पालन करती है .इसी लिए विश्व के सबसे प्राचीन ग्रन्थ वेद में भूमि को माता बताया गया है ,अथर्ववेद के पृथ्वी सूक्त में भूमि और प्रथ्वी की महिमा बताते हुए यह एक मन्त्र दिया गया है ,

"माता भूमिः पुत्रोऽहम पृथिव्याः  "
प्रथ्वी मेरी माता है , और मैं पृथ्वी का पुत्र हूँ .
(Earth is my mother,I am son of Earth )
अथर्ववेद -काण्ड 12 पृथ्वी सूक्त -63
विश्व का प्राचीन इतिहास पढ़ने से पता चलता है कि इस्लाम के आगमन से काफी समय पहले से ही अरब और भारत के व्यापारिक सम्बन्ध थे .और कालांतर में वेद की यह मान्यता इस्लाम में भी स्वीकृत हो गयी ,कि भूमि हमारी माता है .इसकी पुष्टि इन हदीसों से होती है
4-हदीस में भूमि को माता कहा है
हदीसों का साहित्य काफी बड़ा और गंभीर है , वैसे सुन्नी मुस्लिम मुख्य 6 हदीस की किताबों के बारेमे जानते हैं . लेकिन इनके अलावा हदीसोंकी ऐसी प्रमाणिक किताबें मौजूद है , जिनके बारे में बहुत कम मुस्लिम जानते है .क्योंकि इन हदीसों का संकलन और प्रमाणीकरण देर से हो सका था .परन्तु अधिकांश मुस्लिम विद्वान् इन किताबों में दर्ज हदीसों को सत्य मानते हैं .हम इस विषय से संबधित हदीस देने से पहले , इस हदीस के संकलनकर्ता और पस्तक के बारे में जानकारी देना उचित समझते है .
1.इमाम तबरानी
इनका पूरा नाम "अबुल कासिम सुलेमान इब्ने अहमद इब्ने तबरानी - ابو القاسم سليمان ابن احمد ابن التبراني  " था .इनका जन्म 260 हिजरी यानि सन 870 ईसवी में हुआ था .और मृत्यु हिजरी360 यानी सन ईसवी 970 में हुयी थी .तबरानी ने हदीसों का जो संकलन किया था उसका नाम "अल मुअजम अल कबीर -المعجم الكبير    " है .इस किताब में 5 भाग हैं . और इस हदीस की किताब को प्रमाणिक माना जाता है .दूसरे हदीस संकलनकर्ता का नाम है
2.इमाम ज़हबी
इनका पूरा नाम "मुहम्मद इब्ने अहमद बिन उस्मान कय्यूम अबू अब्दुल्लाह शमशुद्दीन अल ज़हबी -محمد بن احمد بن عثمان بن قيوم ، أبو عبد الله شمس الدين الذهبي‎ " है . इनका जन्म सन1274 ईस्वी में और देहांत सन1348  ईसवी में हुआ था .इन्होने अपने जीवन में कई हदीसें जमा की है .
और इमाम तबरानी ने जो हदीसें जमा की हैं उनको सत्यापित किया है .तबरानी ने एक ऐसी हदीस दी है जो वेद में दिए गए मन्त्र से मिलती जुलती है . वह महत्त्वपूर्ण हदीस यह है ,

"وتحفظوا على الأرض فإنها أمكم   "

"तुहफिजु अलल अर्ज इन्नहा उम्मेकुम "
"भूमि की रक्षा करो , निश्चय ही वह तुम्हारी माता है ."
“And take care of the earth for verily she is your mother.”

al-Mu’jam al-Kabir 5/65, Tabarani

इस हदीस के रावी यानी रसूल के द्वारा कही गयी बात को लोगों तक पंहुचाने वाले ( narrator ) का नाम "अब्दुल्लाह इब्ने लहियह -ابن لهيعة)” " है .

कुरान और हदीस में दिए गये इन पुख्ता सबूतों के आधार पर हम उन लोगों से यही प्रश्न करना चाहते , भारत की रक्षा करने और उसके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत को अपनी माता मानकर " वन्दे मातरम "का घोष करते हैं .तो उनको मुशरिक कैसे कहा जा सकता है .?बताइये जब मुहम्मद साहब की पत्नियों को माता मानना उनकी रसूल से समानता करना नहीं माना जा सकता है . तो देश को माता समझ कर सम्मान करने को देशकी अल्लाह के साथ समानता करना कैसे मानी जा सकती है .और ऐसा करने को शिर्क कैसे माना जा सकता है ?और जो खुराफाती दिमाग वाले मुल्ले मुस्लिम युवकों गुमराह करने के लिए यह कहते हैं ,कि भारत माता की जय , या वन्दे मातरम बोलने से इस्लाम खतरे में पड़ जायेगा ,हम उनसे पूछना चाहते हैं .कि बलात्कार , आतंकवाद जैसे अपराधों से इस्लाम को खतरा क्यों नहीं होता ? क्या सिर्फ वन्देमातरम कहने से ही इस्लाम मिट जायेगा ?वास्तव में इस्लाम को असली खतरा स्वार्थी कट्टर मुल्लों और मुसलमानों के घोर अज्ञान से है .देश को माता कहने से कोई क़यामत नहीं आने वाली है .जैसे हरेक व्यक्ति अपनी माता की रक्षा और सम्मान करता है , वैसे ही हमारा कर्तव्य है कि अपनी देश रूपी माता की रक्षा और सम्मान करें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें